राजस्थान -एक परिचय
1.राज्य की वह नदी कौनसी है जिसका पानी बाढ के रूप में
पाकिस्तान चला जाता है ...
-घग्घर, फोर्ट अब्बास तक
2.रेगिस्तान का कल्पवृक्ष किसे कहा जाता है -खेजड़ी
3.राजस्थान का राज्य गीत कौनसा है, यह किसकी कृति है--
केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश। यह प्रमुख
मांड़ गायिका अल्लाह जिलाई बाई की प्रमुख कृति है।
4.पुराने ग्रन्थों के अनुसार कर्नल जेम्स टॉड़ ने राज्य को क्या
नाम दिया-रजवाड़ा,रायथान,राजस्थान
5.राजस्थान की राजधानी जयपुर कब बनाई गई
26जनवरी 1950 को
6.कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले के मध्य से गुजरती है-
बांसवाड़ा
राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई कितनी व कहां
से कहां तक है - 826 किमी. कोणा गाँव, गंगानगर से
बोरकुण्ड गाँव, कुशलगढ, बांसवाड़ा
राज्य की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई कितनी व कहां से
कहां तक है -869 किमी. पश्चिम में (कटरा गाँव, सम,
जैसलमेर से पूर्व में सिलाना गाँव, राजाखेड़ा, धौलपुर तक)
राजस्थान का आकार किसके समान है -विषमकोणीय
चतुर्भुज के समान
राज्य की सबसे लम्बी सीमा किस राज्य के साथ है-
मध्यप्रदेश, 1600 किमी.
- पाकिस्तान से मिली राजस्थान की अन्तरर्राष्ट्रीय सीमा को
किस नाम से जाना जाता है -रेडक्लिफ
सर्वाधिक जनसंख्या वाला संभाग कौनसा है-जयपुर संभाग
राज्य का 33वां जिला प्रतापगढ कब व किसके द्वारा
घोषित किया गया - 26 जनवरी 2008 को तत्कालीन
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा।
राजस्थान के एकीकरण के समय कुल कितने जिले थे-26
- सर्वाधिक जिलों के साथ सीमा बनाने वाला जिला कौनसा
है-पाली, 8 जिले
- राज्य के ऐसे कितने जिले हैं जिनकी सीमा न तो
अन्तरर्राष्ट्रीय है व न ही अन्तरराज्यीय है - आठ जिले
(अन्तर्वर्ती)
01
0 Comments:
Post a Comment
Thanks for comment.
By: Online Govt University