Automobile / Tractor Mechanic / Mechanic Motor Vehicle / Components of Automobile Engine in Hindi / ITI trade-Tractor Mechanic आईटीआई ट्रेड -ट्रैक्टर मैकेनिक / ENGINE Most Important Questions || RRB ALP
कैमशाफ्ट करैंकशाफ्ट से कितने का कोण बनाता है.?
(a) 10° (b) 15°
(c) 20° (d) 0°
· (2) फ्यूल पम्प को ऊर्जा मिलती है--
(a) कैमशाफ्ट द्वारा (b) क्रैंकशाफ्ट द्वारा
(c) रॉकर शाफ्ट द्वारा (d) रॉकर आर्म द्वारा
· (3) कैम लोब लगे होते हैं--
(a) क्रैंकशाफ्ट पर (b) कैमशाफ्ट पर
(c) रॉकर शाफ्ट (d) प्रोपेलर शाफ्ट
· (4) रॉकर आर्म कैसा उत्तोलक है.?
(a) कम्पन उत्तोलक (b) दोलन उत्तोलक
(c) घूर्णन उत्तोलक (d) कोई नहीं
· (5) रॉकर आर्म किस प्रकार का उत्तोलक है.?
(a) प्रथम श्रेणी (b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी (d) कोई नहीं
· (6) रॉकर आर्म किसकी सहायता से कार्य करता है.?
(a) क्रैंकशाफ्ट (b) कैमशाफ्ट
(c) टाइमिंग चेन (d) कोई नहीं
· (7) क्रैंकशाफ्ट केमशाफ्ट से जुड़ा होता है--
(a) टाइमिंग चेन (b) गियर
(c) स्प्रोकेट (d) ये सभी
· (8) ऑटोमोबाइल इंजन में कौन सा वाल्व प्रयोग होता है.?
(a) पोपेट वाल्व (b) बॉल वाल्व
(c) चेक वाल्व (d) गेट वाल्व
· (9) क्रैंकशाफ्ट तथा केमशाफ्ट होते हैं--
(a) समान्तर (b) तिरछा
(c) A & B (d) किसी भी कोण पर
· (10) पिस्टन रिंग कितने प्रकार के होते हैं.?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
· (11) पिस्टन के चलने से पिस्टन के किस भाग में घर्षण होता है.?
(a) स्कर्ट (b) क्राउन
(c) रिंग (d) A & B दोनों
· (12) वाल्व लगे होते हैं--
(a) सिलिंडर हैड (b) सिलिंडर ब्लॉक
(c) पम्प (d) इंजन
· (13) क्रैंकशाफ्ट कसा है--
(a) सिलिंडर हैड (b) सिलिंडर ब्लॉक
(c) सम्प (d) इंजन में
· (14) सिलिंडर लाइनर बने होते हैं--
(a) एल्युमिनियम एलॉय (b) लौह मिश्रधातु
(c) स्टील (d) कास्ट आयरन
· (15) लाइनर कितने प्रकार के होते हैं.?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 6
· (16) फ्लाईव्हील किसका बना होता है.?
(a) आयरन (b) एल्युमीनियम
(c) स्टील (d) कोई भी एक
· (17) क्रैंकशाफ्ट के अगले सिरे पर क्या लगा होता है.?
(a) स्प्रोकेट (b) वाइब्रेशन डैम्पर
(c) फैन बेल्ट (d) ये सभी
· (18) क्रैंकशाफ्ट के पिछले सिरे पर क्या लगा होता है.?
(a) स्प्रोकेट (b) वाइब्रेशन डैम्पर
(c) फैन बेल्ट (d) फ्लाईव्हील
· (19) निम्न में से कौन क्रैंकशाफ्ट का भाग है.?
(a) क्रैंकपिन (b) वेब
(c) मेन जरनल्स (d) ये सभी
· (20) क्रैंक शाफ्ट पर किस प्रक्रिया द्वारा मेन बियरिंग के जरनल बनाये जाते हैं.?
(a) ग्राइंडिंग (b) मिलिंग
(c) ड्रिलिंग (d) साइड कटिंग
· (21) क्रैंकशाफ्ट बना होता है--
(a) फोज्र्ड सटील (b) एल्यूमीनियम
(c) कास्ट आयरन (d) ताँबा
· (22) कनेक्टिंग रॉड का छोटा सिरा किससे जुड़ा होता है.?
(a) पिस्टन रिंग (b) पिस्टन पिन
(c) क्रैंकपिन (d) कोई नहीं
· (23) कनेक्टिंग रॉड प्राय बनाई जाती है--
(a) फोर्जड कास्ट आयरन (b) फोर्जड स्टील
(c) कास्ट आयरन (d) स्टील
· (24) पिस्टन पिन को किस प्रक्रिया द्वारा हार्ड किया जाता है.?
(a) फ्लेम हार्डनिंग (b) केस हार्डनिंग
(c) एनीलिंग (d) कार्बुराइजिंग
· (25) पिस्टन को कनेक्टिंग रॉड से कौन जोड़ती है.?
(a) पिस्टन रिंग (b) किंग पिन
(c) पिस्टन पिन (d) कोई नहीं
· (26) पिस्टन पिन को किस नाम से भी जाना जाता है.?
(a) रिसट पिन (b) गजन पिन
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (27) पिस्टन रिंग कम्बसन चैंबर में ईंधन बहने के लिए रास्ता--
(a) बनाती है (b) नहीं बनाती है
(c) दोनों का कोई संबंध नहीं है (d) कोई नहीं
· (28) पिस्टन रिंग प्रायः बनाई जाती है--
(a) स्टील (b) आयरन
(c) कास्ट आयरन (d) एलॉय कास्ट आयरन
· (29) फ्यूल के जलने से जो प्रेशर बनता है उसे क्रैंकशाफ्ट तक कौन पहुंचता है.?
(a) कैमशाफ्ट (b) पिस्टन
(c) फ्लाईव्हील (d) स्वत: पहुँच जाता है
· (30) फ्यूल को यांत्रिक ऊर्जा में कौन परिवर्तित करता है.?
(a) सिलिंडर ब्लॉक (b) पिस्टन
(c) क्रैंकशाफ्ट (d) कैमशाफ्ट
· (31) सिलिंडर हैड का डिजाइन किन चीजों पर निर्भर करता है.?
(a) कम्बसन चैम्बर (b) वाल्व मैकेनिज्म
(c) स्पार्क प्लग (d) ये सभी
· (32) लिकेज को रोकने के लिए सिलिंडर तथा हैड के बीच में क्या लगा होता है.?
(a) गास्केट (b) फिन्स
(c) वाटर जैकिट (d) ये सभी
· (33) कम्बस्चन चैंबर कहाँ बना होता है.?
(a) सिलिंडर ब्लॉक (b) संप
(c) मेनीफोल्ड (d) कार्बुरेटर
· (34) सिलिंडर ब्लॉक के निचले भाग में क्या लगा होता है.?
(a) ऑयल पेन (b) सम्प
(c) सिलिंडर हैड (d) A & B दोनों
· (35) ऐल्युमिनियम एलॉय के सिलिंडर ब्लॉक में लाइनर लगा होता है--
(a) कॉपर (b) कास्ट आयरन
(c) A & B दोनों (d) कोई नहीं
· (36) निम्नलिखित में कौन सिलिंडर ब्लॉक का भाग है.?
(a) सिलिंडर (b) पोर्ट्स
(c) पासेज (d) उपयुक्त सभी
· (37) सिलिंडर के अंदर की सतह की फिनिशिंग की जाती है--
(a) हॉनिंग (b) ड्रिलींग
(c) लेपिंग (d) कोई नहीं
· (38) सिलिंडर ब्लॉक प्रायः बना होता है--
(a) ग्रे कास्ट आयरन (b) एल्यूमीनियम
(c) ताँबा (d) स्टील
0 Comments:
Post a Comment
Thanks for comment.
By: Online Govt University